पूर्णिया। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है। जिला सर्विलांस पदाधिकारी नीरज कुमार निराला ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर विभाग सतर्क है। इसके लिए सदर अस्पताल में अलग आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसमें पांच बेड हैं। कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को पूरी तरह से आईसोलेशन में रखना पड़ता है। इसके साथ ही पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वपमेट (पीपी कीट) कीट मुहैया कराई गई है। कर्मियों को डी 99 मॉस्क भी उपलब्ध कराया गया है। नीरज कुमार निराला का कहना है कि सामान्य लोगों को त्रिस्तरीय मॉस्क ही काफी है लेकिन जो मेडिकल पर्सन है उन्हे मेडिकल मॉस्क डी 99 होनी चाहिए। जिले में 3 हजार से अधिक कर्मियों का प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही सभी मुखिया को कोरोना वायरस की जानकारी दी जा रही है। कार्यशाला में उनको कोरोना वायरस से सावधानी और बचाव के लिए जानकारी दी जा रही है ताकि वे गांव में लोगों को इसकी जानकारी दें। अबतक 6 प्रखंडों में 138 मुखिया को प्रशिक्षण मिल चुका है। 42 ग्राम सभा का आयोजन पंचायत स्तर किया गया है। सभी गांव में ग्राम सभा का भी आयोजन किया जा रहा है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग जगह-जगह होर्डिग और बोर्ड लगाकर सलाह और दिशानिर्देश डिस्प्ले कर रही है ताकि लोग सजग हो सकें। कोरोना सामान्य सर्दी-बुखार से नहीं फैलता है इसके लिए संक्रमित मरीज के संपर्क में आना जरूरी है। इसलिए इस बीमारी से बेवजह परेशान या डरने की आवश्यकता नहीं है। सफाई का ध्यान रखा जाना चाहिए। किसी स्थिति में बाहर से आए अपरिचित व्यक्ति से सावधानी और दूरी बना कर मिलें। भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें। विदेश आए व्यक्ति की सूचना प्रशासन को दें।
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में युवक को भेजा जेल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस