जहानाबाद : पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 83 पर अवस्थित नगर थाना क्षेत्र के इरकी गांव में मंगलवार की रात एक बंद मकान से दो लाख रूपए नगदी सहित तकरीबन पांच लाख रूपए की चोरी कर ली गई। इस सिलसिले में गृहस्वामी के बयान के आधार पर नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन आरंभ कर दी है। घटना के संबंध में गृहस्वामी संजीव कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के लोगों के साथ पटना में रहता था। कारण यह है कि वहां वह व्यवसाय करता है। घर में किसी के नहीं रहने के कारण ताला लगा हुआ रहता था। उसका कहना है कि आलमीरे में दो लाख रूपए नगदी के साथ ही लाखों रूपए के आभूषण रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि मध्य रात्रि के बाद पड़ोस के एक युवक ने फोन कर यह जानकारी दी कि आपके घर में चोरी हो गई है। दरअसल जब वह घर से बाहर निकला था तो मेरे घर से एक युवक को सामान लेकर भागते देखा था। जब उसके द्वारा शोरगुल किया गया तो चार पांच अन्य चोर भी मेरे घर से निकलकर भाग निकले। उन्होंने बताया कि जब पटना से घर वापस लौटा तो देखा कि मुख्य दरवाजे के साथ ही घर के सभी कमरे के ताले टूटे हुए हैं। आलमीरे के साथ ही ट्रंक आदि में रखे सामान बिखरे पड़े हैं। उसने बताया कि चोरों द्वारा दो लाख रूपए नगदी के साथ ही तकरीबन पांच लाख रूपए की संपति की चोरी की गई है। इधर नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उनके द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस शीघ्र ही इस घटना का उछ्वेदन कर इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार करेगी।
परामर्श केंद्र के बेहतर परफारमेंस को डीएम ने सराहा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस