संता बाल कटा रहा था तभी माँ का फोन आ आया

सुबह सुबह फेरी वाला आवाज लगा रहा था

चाकू छुरियां तेज करा लो, चाकू छुरियां तेज करा लो
लाजो - भइया अक्ल भी तेज करते हो क्या ?
फेरी वाला - हां बहन जी, अक्ल हो तो ले आइये 
=========================
संता बाल कटा रहा था
तभी माँ का फोन आ गया
माँ - बेटा कहाँ है जल्दी घर आजा
बारिश आने वाली है
संता - लेकिन आपको कैसे पता ?
माँ - अरे बेटा लाइट चली गयी है ना  
=========================
रानी चारपाई पर सो रही थी
अचानक नीचे गिर पड़ी
मोनू - अरी क्या हुआ क्यों लुढ़क गयी
रानी - अरे देखा नहीं भूकंप से चारपाई हिल गयी थी
मोनू - क्यों झूठ बोल रही है,,
तू गिरी है इसी वजह से तो भूकंप आया है  
=========================
टीचर क्लास में गणित पढ़ा रहा था
टीचर - बोर्ड में 55 लिखो,
पप्पू - सर कैसे लिखते हैं
टीचर - 5 लिखे फिर उसके साइड में एक और 5 लिख
पप्पू - ने बोर्ड में 5 लिखा और रुक गया
टीचर - अबे क्या हुआ रुक क्यों गया
पप्पू - सर दूसरा 5 किस साइड लिखूं समझ नही आ रहा  
=========================
संता - यार जब मैं ऑपरेशन कराने गया तो मैं बुरी तरह डर गया था,
बंता - क्यों ?
संता - नर्स बोल रही थी कि
घबराओ मत, डरो मत हिम्मत रखो,
जो होगा देखा जायेगा,
बंता - अबे तो इसमें डरने की क्या बात है?
संता -अबे वो ये डॉक्टर को बोल रही थी  
=========================
लड़की अपने boyfriend से मिलने जाना चाहती थी
लड़की - माँ मुझे ताजी हवा चाहिए क्या मैं बाहर घूम आऊं ?
माँ - ठीक है जा
लड़की - अच्छा मैं चली ,
माँ भी बड़ी चालाक थी, लड़की से बोली- . . . . जा लेकिन से ताजी हवा से कहना कि 9 बजे से पहले घर छोड़ जाये  
=========================

अन्य समाचार