प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ ने बुधवार को बीएलबीसी की बैठक कर केसीसी पर विचार विमर्श किया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंक के प्रबंधक शामिल हुए। किसानों को केसीसी देने में बैंकों की उदासीनता नजर आई। बभनौल व नगर पंचायत कोआथ के शाखा प्रबंधक बैठक में नहीं पहुंचे। जिनसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
बीएओ नंदकिशोर पासवान ने बताया कि क्षेत्र के सभी जरूरतमंद किसानों को केसीसी देने के लिए सरकार ने आदेश जारी किया है। जिसके लिए क्षेत्र के 685 किसानों ने आवेदन किए हैं, जिसे सभी बैकों को पहुंचा दिया गया है। बैठक में पीएनबी दावथ, आईओबी दावथ, दक्षिण बिहार बैंक मलियाबाग सेमरी व डेढगांव के शाखा प्रबंधक पहुंचे। नगर पंचायत कोआथ व बभनौल के शाखा प्रबंधक भाग नहीं लिए। जिनसे विभागीय कारवाई के दौरान एलडीएम सासाराम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। किसान रमेश सिंह, निर्मल कुमार सहित कई किसानों ने बताया कि वे पूर्व में भी केसीसी बनाने के लिए वैध कागजात के साथ बैंक आवेदन किया था। लेकिन बैंक एनपीए, उपर से रोक समेत अन्य कारण बता वापस कर दिया गया।
गोल्डन कार्ड गरीबों के लिए अनुपम उपहार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस