जासं, छपरा : छपरा-थावे रेलखंड के छपरा कचहरी तथा राजापट्टी के बीच कराए गए विद्युतीकरण के कार्यों का निरीक्षण आठ मार्च को मुख्य संरक्षा आयुक्त से कराए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। मुख्य संरक्षा आयुक्त से सहमति मिलने का इंतजार है। इधर रेलवे प्रशासन ने निरीक्षण को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
उप मुख्य विद्युत अभियंता ने मुख्य संरक्षा आयुक्त को कार्यक्रम का ब्यौरा तैयार कर प्रस्ताव भेजा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि छपरा कचहरी और राजापट्टी के बीच विद्युतीकरण का काम 27 फरवरी को पूर्ण करा लिया गया। इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल भी कर लिया गया है। इसके पहले राजापट्टी से थावे के बीच विद्युतीकरण का काम पूर्ण हो चुका है और मुख्य संरक्षा आयुक्त निरीक्षण कर चुके हैं। मुख्य संरक्षा आयुक्त निरीक्षण के बाद इस रेलखंड पर इसी माह से इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की योजना है। इसको लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। करीब 115 किलो मीटर तक छपरा- थावे रेल खंड के विद्युतीकरण का काम हो जाने से इस रेल खंड न केवल ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी, बल्कि ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी। पहले चरण में माल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। छपरा जंक्शन के रास्ते चलने वाली 14 ट्रेनों का परिचालन निरस्त
जासं, छपरा : छपरा जंक्शन के रास्ते चलने वाली 14 ट्रेनों परिचालन निरस्त कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि दानापुर मंडल के कियूल स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इसके लिए ट्रेनों का परिचालन निरस्त कर दिया गया है। इसमें 18 मार्च से 02 अप्रैल तक 13105 सियालदह-बलिया, 19 मार्च से 03 अप्रैल 2020 तक 13106 बलिया-सियालदह दैनिक एक्सप्रेस, 23 एवं 30 मार्च को 13137 कोलकाता- आजमगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, 24 एवं 31 मार्च को 13138 आजमगढ़ -कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस, 20 एवं 27 मार्च को 13507 आसनसोल -गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 मार्च एवं 28 मार्च 13508 गोरखपुर-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस, 17,24 एवं 31,मार्च 13509 आसनसोल-गोंडा साप्ताहिक एक्सप्रेस, 18,25 मार्च एवं 01अप्रैल 13510 गोंडा-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस, 19,26 मार्च एवं 02 अप्रैल को 15097 भागलपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक अमरनाथ एक्सप्रेस, 17,24 एवं 31,मार्च 15098 जम्मूतवी-भागलपुर साप्ताहिक अमरनाथ एक्सप्रेस, 16 मार्च से 01,अप्रैल तक 18181 टाटा-छपरा एक्सप्रेस, 19 मार्च से 04 अप्रैल, 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस 17 मार्च से 02,अप्रैल 18191 छपरा- फरुखाबाद डेली उत्सर्ग एक्सप्रेस, 18 मार्च से 03 अप्रैल 18192 फर्रुखाबाद-छपरा डेली उत्सर्ग एक्सप्रेस पूर्णत: निरस्त रहेगी । होली के मौके पर चलेगी कामाख्या-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन
जासं, छपरा : छपरा जंक्शन के रास्ते होली पर्व पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन ने आनंद विहार टर्मिनस - कामख्या के बीच होली स्पेशल ट्रेन दो फेरा चलाने की घोषणा की है। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 04051 आनंद विहार टर्मिनस -कामाख्या होली ट्रेन 04 एवं 09 मार्च को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.45 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी यात्रा में 04052 07 एवं 12 मार्च को कामाख्या से 05.35 बजे प्रस्थान करेगी। इस विशेष ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 09, साधारण श्रेणी के 05 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगेंगे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस