गोपालगंज : शहर से लेकर प्रखंड मुख्यालय के बाजारों में अब होली को लेकर दुकानों में अबीर और गुलाल रंग बिखेरने लगे हैं। होली को लेकर अबीर गुलाल के साथ ही सूखे फलों की मांग भी बढ़ने लगी है। इसकी के साथ ही होली को लेकर खरीदारी करने से ग्रामीण इलाकों के लोगों के आने से बाजारों में दुकानों पर भीड़ भी बढ़ने लगी है। हालांकि इस साल रंगों के त्योहार पर महंगाई की मार का असर दिख रही है। रंग से लेकर अबीर तक हरेक सामान की कीमत बढ़ गई है। बावजूद इसके दुकानों में सामान की खरीद के लिए खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। कपड़ों की दुकानों से लेकर रंग अबीर की दुकानों में लोग सामान की खरीदारी में लग गए हैं।
गत वर्ष की होली के मुकाबले इस साल इस त्योहार में प्रयोग में लाए जाने वाले प्रत्येक सामान की कीमतें बढ़ गई हैं। औसतन प्रत्येक सामान की कीमत में दस से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। दुकानें लाल, गुलाबी, हरा व पीले रंग की गुलालों से पटी पड़ी हैं। रेडीमेड कपड़ों की दुकानों में कुर्ता व पाजामा की मांग सबसे अधिक है। इस वर्ष भी होली में हर उम्र के लोगों की पहली पसंद कुर्ता व पायजामा है। दुकानों पर लोगों की उपस्थिति देखकर यहीं लगता है कि आस्था महंगाई पर भारी पड़ रही है। बावजूद इसके दुकानदारों का कहना है कि सुस्त रफ्तार से ही सही दुकानों पर दिन-प्रतिदिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि अगले एक-दो दिन में बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ेगी।
इनसेट
क्या है सामान की कीमत
सामान कीमत
अबीर 150 से 220 रुपये
रंग 800 से 1000 रुपये
मैदा 26 रुपये
सूजी 28 से 30 रुपये
रिफाइन 85 से 95 रुपये
सरसों तेल 100 से 130 रुपये
किशमिश 260 से 300 रुपये
काजू 1000 से 1200 रुपये
नारियल गोला 130 से 160 रुपये
छोहाड़ा 160 से 260 रुपये
नोट :- सामानों की कीमत प्रति किलो/लीटर के हिसाब से है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस