जहानाबाद : जब कांड का निष्पादन होता है तो अभियुक्त भी पकड़े जाते हैं। होली का त्योहार नजदीक आ गया है। त्योहार के मौके पर संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखे जाने की जरूरत है। समाज के अधिकांश लोग शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाना चाहते हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो इसमें खलल डालने की कोशिश करते हैं। उक्त बातें एसडीपीओ के कार्यालय कक्ष में बुधवार को आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने तमाम थानाध्यक्षों से मुकदमों के निष्पादन में और तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि यूं तो इसमें आशातीत सफलता मिली है लेकिन इसमें और इजाफा की जरूरत है। एसडीपीओ ने कहा कि एसडीपीओ ने कहा कि वैसे लोगों को मंसूबे को चकनाचूर करना है। उन्होंने कहा कि जिन थानों में शांति समिति की बैठक नहीं हो पाई है वहां शीघ्र ही बैठक कर लें। होली पर्व के मद्देनजर दो दिनों तक सघन गश्ती कराएं। उन्होंने कहा कि इस पर्व को लेकर बाहर से शराब लाकर बेचने की कोशिश की जा सकती है उसपर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारियों को इस प्रकार के धंधे में लगे लोगों पर पैनी नजर रखने की जरूरत है। एसडीपीओ ने कहा कि जिन थानों में भी वारंट तथा कुर्की लंबित है उसकी शीघ्र तामिला कराएं। इतना ही नहीं न्यायालय द्वारा यदि गवाहों को न्यायालय में पेश कराने का निर्देश दिया जाता है तो उसे भी गंभीरता से लें। इस मौके पर सभी थाना व ओपी अध्यक्ष मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस