अरवल : राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिपरा बंगला के प्रधानाध्यापक एवं ग्रामीणों के अनुरोध पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सदर थाने के पिपरा बंगला सोन नदी से बालू निकासी के लिए बनाए जा रहे रास्ते के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं इसकी निगरानी किए जाने का भी निर्देश दिया है। इसकी सूचना जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भी दी गई है। बताते चलें कि पिपरा गांव के समीप सोन नदी से बालू की निकासी के लिए जो रास्ता बनाया जा रहा है। वह पिपरा बंगला विद्यालय के समीप से गुजर रहा है। प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार एवं ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी से इसपर रोक लगाने की मांग की थी।
शराब लदा ट्रक को पुलिस ने किया जब्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस