प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के महिलाओं को समाज में समानता के अधिकार दिलाने एवं स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर सीआरपीएफ के द्वारा लगातार नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को सीआरपीएफ बटालियन 153/ई के द्वारा उत्कृष्ट कदम उठाते हुए स्वरोजगार का साधन उपलब्ध कराया गया। 153 बटालियन के द्वितीय कमांड अधिकारी पंकज द्विवेदी ने अतिनक्सल व अतिपिछड़े पंचायत के 20 महिलाओं के बीच सिलाई मशीन एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया। बताते चलें कि नागरिक सहायता कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय सिलाई मशीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 14 से 28 फरवरी तक किया गया था। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का था। ये प्रोग्राम बिहार सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार, पुलिस उपनिरीक्षक पटना संजय सिंह के निर्देशानुसार एवं कमांडेंट सौरभ चौधरी के देखरेख में करवाया जा रहा है। द्वितीय कमांड अधिकारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि आज नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा और रोजगार की कमी है। नक्सलियों के भय से लोग आगे नहीं बढ़ पाते है। क्योंकि नक्सली कभी भी विकास नहीं चाहते हैं। उसीआरपीएफ कंपनी कमांडर पवन कुमार जायसवाल, देव थानाध्यक्ष शेखर सौरभ, मुखिया उमा देवी मौजूद रहे।
सुरक्षा के नियमों का पालन करने से ही सुरक्षित रहेगी जिदगी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस