जहानाबाद : जिलाधिकारी नवीन कुमार ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बेहतर परफारमेंस को लेकर नोडल अधिकारियों एवं कर्मियों को सराहना की। उन्होंने कुशल युवा कार्यक्रम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। डीएलसीसी के अधिकारियों ने बताया कि 10 दिनों के अंदर कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत चार सौ आवेदनों का निष्पादन करते हुए युवाओं को जोड़ा गया। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में और अधिक प्रगति लाने के लिए विशेष रूप से कार्य करने का निर्देश दिया गया। कोचिग संस्थान के छात्रों से समन्वय स्थापित कर उन्हें जागरूक
मुकदमे के अनुसंधान में लाएं और तेजी यह भी पढ़ें
करने, संचालको का सहयोग तथा उन्हें हर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया। डीएम ने टीम बना कर कॉलेज,कोचिग संस्थानों में भ्रमण कर
छात्रों को जागरूक करने का निर्देश दिया। सात एवं 12 मार्च को डाटा संकलित कर 14 मार्च को होने वाली बैठक में प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि अपने कार्य को लेकर आने वाले छात्रों से अच्छा व्यवहार किया जाए तथा उनके कार्य को शीघ्रता से किया जाए। हालांकि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में जिले का प्रदेश में आठवां स्थान है लेकिन छात्रों से 212 फीसद अधिक आवेदन प्राप्त किया गया है। आवेदन प्राप्त करने के मामले में यह जिला चौथे स्थान पर है। सुरक्षा गार्ड को पूरी तरह मुस्तैदी के साथ डयूटी करने तथा उनकी उपस्थिति भी बायोमिट्रिक सिस्टम के साथ करने का निर्देश दिया गया। जिला योजना पदाधिकारी मिथिलेश कुमार को विभिन्न कार्यो में और अधिक सुधार लाने के लिए पहल करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर उप-विकास आयुक्त मुकुल कुमार गुप्ता,प्रबंधक सुमेधा रानी, सहायक प्रबंधक रूपम रंजना सहित कई कर्मी उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस