। नगर परिषद के सभागार में गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर बुधवार को कार्यपालक सहायकों की बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें एसडीएम विजयंत ने कार्यपालक सहायकों को गोल्डन कार्ड के महत्व व उद्देश्य को बताया। कहा कि गोल्डन कार्ड गरीबों के इलाज का एक अनुपम उपहार है। जिसका लाभ जरूरतमंदों को मिले, इसे सुनिश्चित करना हम सब का दायित्व है।
इस दौरान गोल्डन कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं के निदान का भी निराकरण किया गया। प्रशिक्षण में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों के 57 पंचायत कार्यपालक सहायक सह डाटा ऑपरेटर शामिल हुए। प्रशिक्षक शाहवाज खान आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जाने वाले गोल्डन कार्ड के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्ड बनाने में होने वाले कठिनाइयों एवं समस्याओं तथा तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराते हुए निराकरण की प्रक्रियाओं से अवगत कराया। योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से गोल्डन कार्ड बनाया जाना है। लाभुक परिवार के सदस्य पांच लाख रुपए तक मुफ्त में इलाज करा सकते हैं। इस अवसर पर जिला समन्वयक आयुष कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम सहित अन्य उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस