बक्सर : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए शिक्षकों के हड़ताल पर जाने का साइड इफेक्ट अब दिखने लगा है। राज्य सरकार द्वारा जारी घोषणा के अनुसार बुधवार से सभी स्कूलों में नवमी की वार्षिक परीक्षा के लिए समय सारिणी जारी की गई थी। हालांकि, निर्धारित तिथि पर परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका। अब इसके होली बाद ही होने की संभावना है। होली बाद 16 मार्च से प्रारंभिक विद्यालयों की परीक्षा भी प्रारंभ होनी है।
बताया जाता है कि बुधवार से परीक्षा को लेकर छात्र स्कूल में पहुंचे। हालांकि, वहां जाने पर उन्हें कहीं विद्यालय ही बंद मिला तो कहीं यह बताया गया कि शिक्षकों के हड़ताल पर रहने के कारण परीक्षा अभी नहीं हो सकती। ऐसे में छात्रों को वापस लौटना पड़ा। दूसरी तरफ विभागीय सूत्रों की मानें नवमी की परीक्षा के लिए न तो विद्यालयों से प्रश्नपत्रों का डिमांड दिया गया है और न ही अभी तक प्रश्न पत्र वगैरह ही आए हैं। ऐसे में परीक्षा का सवाल ही नहीं उठता है। यही कारण है कि निर्धारित तिथि पर परीक्षा की शुरूआत नहीं हो सकी। उधर, राजपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के विभिन्न जगहों पर स्थित हाई स्कूलों में वर्ग 9 की परीक्षा स्थगित कर दी गई। परीक्षा देने के लिए स्कूलों पर पहुंचे छात्रों को वापस घर लौटना पड़ा। राज्य सरकार द्वारा जारी घोषणा के अनुसार बुधवार से सभी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा के लिए समय सारणी जारी की गई थी। इसके घोषणा पर सभी स्कूलों में समयानुसार छात्र तो पहुंचे लेकिन घंटों इंतजार के बाद विद्यालय का ताला नहीं खुला। किसी तरह शिक्षकों के माध्यम से बच्चों को अवगत कराया गया कि हड़ताल की वजह से परीक्षा नहीं ली जाएगी। जिस सूचना के बाद छात्र वापस घर चले गए।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस