उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय दुर्गावती की नौवीं कक्षा के छात्र और छात्रा वार्षिक परीक्षा देने के लिए बुधवार को विद्यालय पहुंचे। लेकिन उन्हें बिना परीक्षा दिए वापस अपने घर लौटना पड़ा। क्योंकि विद्यालय में परीक्षा का पेपर उपलब्ध नहीं हुआ। इस कारण छात्र-छात्राओं को वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके चलते छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। घर से पैदल या साइकिल से छात्र-छात्रा विद्यालय पहुंचे। लेकिन इसका कोई लाभ नहीं मिला। बता दें कि बुधवार परीक्षा के आयोजन को लेकर विद्यालय खुला। लेकिन परीक्षा नहीं होने की पुष्टि से छात्र मायूस हो गए। इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक संघ के द्वारा परीक्षा के लिए पेपर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी रहती है। लेकिन हड़ताल के कारण शिक्षक संघ के द्वारा पेपर उपलब्ध नहीं कराया गया। जिससे छात्र-छात्राओं को वापस जाना पड़ रहा है। पेपर जब उपलब्ध कराया जाएगा तो अगली तिथि पुन: तय की जाएगी। बता दें कि शिक्षकों की हड़ताल से दुर्गावती प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कई स्कूलों में पठन-पाठन पूरी तरह बंद है। बच्चों को एमडीएम नहीं मिल रहा है। इसके चलते विद्यालयों में बच्चे जाने से दूर भाग रहे हैं।
टीकाकरण से वंचित 1905 बच्चों व 214 गभर्वती हुई आच्छादित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस