संवाद सूत्र, बरियारपुर (मुंगेर) : प्रखंड के बरियारपुर दक्षिणी पंचायत के मिर्जाचक गांव में सहायक निदेशक मिट्टी जांच प्रयोगशाला मुंगेर द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस एवं प्रत्यक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी इकबाल अहमद ने किया। कृषि समन्वयक लतीफुर रहमान ने किसानों से मिट्टी के स्वास्थ्य जांच कराने की अपील करते हुए कहा कि मिट्टी की जांच के बाद खेतों के उपचार तथा गुणवत्ता के आधार पर उपयुक्त फसल लगाने की सलाह कृषि विशेषज्ञ देते हैं। उन्होंने जैविक विधि से किसानों को खेती करने की सलाह देते हुए कहा कि रासायनिक खाद के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति समाप्त होती जा रही है। कृषि विभाग द्वारा मिट्टी की जांच कराई जाती है, जिससे किसानों को उपयुक्त फसल लगाने के साथ-साथ उचित मात्रा में खाद देने की जानकारी दी जाती है। उन्होंने किसानों को मिट्टी जांच निश्चित रूप से कराने की सलाह दी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया। उन्होंने कहा कि सरकार मुफ्त में किसानों के खेतों की मिट्टी की जांच की व्यवस्था की है। किसान अपने खेतों की मिट्टी की जांच कराकर कम खर्च में अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर कृषि समन्वयक राजेश चौधरी, संदीप कुमार सिन्हा, राजेश कुमार, विवेक कुमार आदि मौजूद थे।
हेमजापुर टाल के तारों में नहीं पहुंचा करंट, सिचाई में उत्पन्न हो रही बाधा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस