अरवल :बिहार राज्य संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर अनिश्चितकालिन हड़ताल पर गए शिक्षकों का धरना 16वें दिन भी जारी रहा। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी के प्रांगण में धरना पर बैठे हड़ताली शिक्षको को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता मुनिलाल मेहता ने कहा कि हड़ताली शिक्षको की सभी मांगे जायज है। जब तक इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक सरकार विचार नही करती जब तक हमलोग हड़ताल पर डटे रहेंगे। सरकार की धमकियों से हमलोग डरने वाले नहीं हैं। शिक्षक नेता ने कहा कि एक ही कार्य के लिए अलग अलग वेतन देना कहा तक उचित है। समान काम के लिए समान वेतन, सेवाशर्त लागू करना, राज्यकर्मी का दर्जा देने एवं स्थानांतरण की सुविधा,नावप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों का वेतन विसंगति को दूर करने समेत अन्य मांगों पर जब तक सरकार सहनुभूति पूर्वक विचार नही करती तब तक हमलोग हड़ताल पर रहते हुए धरना देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि लगभग सभी विद्यालयों में ताले लटके हुए है। वहां पठन पाठन पूरी तरह ठप है।कुछ नियमित शक्षकों के द्वारा विद्यालय खोला भी जा रहा है वह केवल छात्रों को मध्यान भोजन कराने के लिए। धरना की अध्यक्षता मनीष कुमार निराला ने की। इस मौके पर विणा कुमारी,नागेश कुमार सिंह,मनोज कुमार,प्रमिला सिन्हा,तनूजा कुमारी,पूनम कुमारी,उदल राम,अरविद कुमार,रमेश विद्यार्थी समेत दर्जनों शिक्षको ने अपना विचार व्यक्त किया।
संगठन को मजबूत बनाएं ताकि चुनाव में बुलंद हो पार्टी का झंडा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस