तामसी भोजन व पश्चिमी सभ्यता के बढ़ते प्रभाव के कारण हो रही अशांति

अरवल । सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के कुर्मी बिगहा गांव में पांच दिवसीय हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के आयोजन से आसपास का इलाका धार्मिक वातावरण से गुलजार हो गया है। सोमवार को पांच दिवसीय यज्ञ की शुरूआत अयोध्या के कथावाचक संत श्री कन्हैया शरण जी महाराज उर्फ छोटे सरकार के सानिध्य में प्रारंभ हुई। रात्रि में हजारों श्रद्धालु भक्तों के बीच धर्म और शांति सछ्वाव पर चर्चा करते हुए महाराज जी ने वर्तमान समय में लोगों को सहनशीलता का पाठ पढ़ाया।कथावाचक ने विश्व पटल पर अशांति फैलाने के लिए तामसी भोजन एवं पश्चमी सभ्यता के तेजी से अनुकरण करने को जिम्मेदार बताया।प्रवचन प्रारंभ होने से पूर्व यज्ञ समिति के अध्यक्ष एवं माली पंचायत के मुखिया लालन कुमार ने अपनी पत्नी के साथ स्वामी जी का मंच पर पूजन एवं माल्यार्पण कर साफा भेंट किया।उपस्थित यज्ञ श्रोताओं के द्वारा पंडित संतोष मिश्रा के नेतृत्व में कथावाचक संत की आरती उतारी गई।व्यास पीठ पर विराजमान होते ही कथा वाचक संत ने विश्व शांति के पाठ से लोगों को अपने सत्य कर्मो की याद दिलाई।इसके पूर्व यज्ञ के आयोजन पर उपस्थित अतिथियो में जदयू के प्रदेश सचिव डॉ ज्योति प्रसाद ने अपने संबोधन में जहां कन्हैया शरण जी के धर्म कार्यो की सराहना की। वहीं नशामुक्ति जल जीवन हरियाली की बात भी कहकर लोगों को जागृत करने की कोशिश की। ।पूर्व मुखिया कमाता सिंह ने अपने संबोधन में यज्ञ के आयोजन के लिए ग्रामवासियों की प्रशंसा की।प्राथमिक विद्यालय कलवलिया बिगहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने यज्ञ समिति के लोगो के प्रति आभार प्रकट किया।यज्ञ कमेटी के द्वारा कथावाचक संत के हाथों सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।ग्रामीण अनिल सिंह,पप्पू कुमार,श्याम बिहारी,अशोक सिंह,संजय सिंह,रविरंजन,छोटन सिंह सहित दर्जनों भक्तों के द्वारा विधि व्यवस्था बनाए रखने में अहम योगदान दिया जा रहा था।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार