जमुई। होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। किसी प्रकार की कोई चूक न हो, इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने जमुई, झाझा व सिकंदरा थाना क्षेत्र को विशेष रूप से सतर्कता बरतने व निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इन थाना क्षेत्रों में कई बार आपसी सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास किया जा चुका है। पुलिस-प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के 25 जगहों को संवेदनशील घोषित करते हुए दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की व्यवस्था की गई है। थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने थाना क्षेत्र के तुम्बा पहाड़ एवं ताराकुरा गांव में दोनों समुदायों के साथ बैठक कर आपसी सदभाव बनाए रखने की अपील की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि होलिका दहन के दिन से ही पुलिस द्वारा विशेष गश्ती की जाएगी। शहर एवं प्रखंड के सभी डीजे संचालन को होली के दौरान डीजे नहीं बजाने का निर्देश दिया गया है। शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि होलिका दहन स्थल की सूची तैयार की गई है। साथ ही होलिका दहन के लिए समय का निर्धारण किया गया है।
डहुआ गांव में चापानल लगाकर ग्रामीणों को किया सुपुर्द यह भी पढ़ें
चिह्नित गांवों में विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश
होली पर्व के दौरान आदिवासी बाहुल्य गांव एवं महादलित बस्तियों में देसी शराब बनाने का कार्य तेजी से होता है। शराब बनाने के दौरान नशीला दवा का भी प्रयोग किया जाता है। इसी का लेकर चिह्नित गांवों में विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
होली शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए की तैयारी
थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि होली शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कई प्रकार की तैयारी की गई है। थाना क्षेत्र के तेलियाडीह, जोगियाटिल्हा, बूढ़ीखार, बोड़वा, काबर, रामडीह, ताराकुरा, खलासी मुहल्ला, पुरानी बाजार, बाबुबांक, बाराजोर, शक्तिधाट, तुम्बापहाड़, रानीकुरा, बरमसिया, टहवा, बलियाडीह, चांय, परासी, सोहजाना, धोरिकबा, सिमरासोत एवं हेलाजोत पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इस जगहों पर पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस