निजीकरण के खिलाफ रेलकर्मी एकजुट होकर करें संघर्ष: सुभाष

फोटो 2 सीपीआर 28

जासं, छपरा : रेलवे के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी एकजुट होकर संघर्ष करें। उक्त बातें एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के संरक्षक सुभाष दुबे ने छपरा जंक्शन पर आयोजित कार्यकर्ता महासम्मेलन में बोलते हुए सोमवार की शाम को कही। उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। निजीकरण तथा निगमीकरण को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आउटसोर्सिंग, ठेका तथा संविदा के बहाने रेलवे का निजीकरण हो रहा है। इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने रेल कर्मियों की स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए यूनियन की ओर से उठाए जाने वाले प्रभावकारी कदम के बारे में विस्तार से चर्चा की। कहा कि सेफ्टी से जुड़े कर्मचारियों के रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली और वर्षों से लंबित मांगों, मंडल तथा जोनल स्तर पर लंबित मांगों के निराकरण के लिए रेलवे बोर्ड के साथ समझौता वार्ता की जाएगी। इस मौके पर मनोरंजन, बीबी सिन्हा, चंद्रकांत, बिट्टू यादव, अभिनव कुमार, नीलेश यादव, मुन्ना कुमार, प्यारेलाल, धर्मेंद्र कुमार, शशि, रविद्र मंडल, अनिल कुमार, दिनेश सिंह, सर्वेश कुमार, गुड्डू कुमार, राजकुमार आदि ने अपने-अपने विचार रखे। समारोह का संचालन दुर्गेश पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन संजय तिवारी ने किया। इस मौके पर काफी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित थे। सबसे पहले छपरा पहुंचने पर केंद्रीय अध्यक्ष तथा संरक्षक का फूल माला के साथ रेल कर्मियों ने जोरदार स्वागत किया।
कैंपस : राजेंद्र कॉलेज में निबंध व स्लोग्न प्रतियोगिता यह भी पढ़ें
सात सूत्री मांगों को ले आम आदमी पार्टी ने दिया धरना
जासं छपरा : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर शहर के नगरपालिका चौक पर धरना दिया। धरना के उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी मांगों के आलोक में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान आप जिलाध्यक्ष उमेश्वर सिंह मुनि एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास रखा। धरना का संचालन पूर्व प्राचार्य एवं संगठन सचिव राजवंशी सिंह ने किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनकी सात सूत्री मांगों में छात्रों के लिए प्रथम वर्ग से लेकर स्नातक तक की शिक्षा को निशुल्क किया जाना, जिले के प्रत्येक वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोलकर 10 लाख तक का निशुल्क इलाज करना, दिल्ली की तर्ज पर जिले में भी वृद्धा पेंशन व विकलांग पेंशन लागू करना, सभी किसानों को दस हजार मासिक पेंशन देना, प्रभुनाथ नगर नगर एवं शक्ति नगर मोहल्ले से जल निकासी की व्यवस्था करना। शहर के सभी पथों को कीचड़ मुक्त करना, खनुआ नाला की सफाई करना एवं भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोरी पर लगाम लगाना शामिल है। इस मौके पर अमित कुमार सिंह, डॉक्टर धन्ना देवी, भुनेश्वर सिंह, विजेंद्र राय, रंजीत प्रसाद यादव, राजबल्लभ यादव, सलाउद्दीन, रंजीत कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, प्रेमचंद मांझी एवं अरुण कुमार सिंह मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार