गोपालगंज : ग्रामीणों तथा प्रशासन की सक्रियता से एक नाबालिग लड़की का जीवन बर्बाद होने से बच गया। ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर परिसर में स्थित एक गेस्ट हाउस में 14 साल की एक नाबालिक लड़की के साथ एक युवक की शादी हो रही थीे। इस बीच कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दिया। सूचना मिलते ही सदर एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शादी के मंडप में बैठे दूल्हा, उसके पिता, गेस्ट हाउस के मालिक सहित सात लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।
नदी से दो किशार का शव बरामद यह भी पढ़ें
बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के तुरकहा गांव निवासी एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी मीरगंज थाना क्षेत्र के साहेबाचक गांव निवासी जमादार सिंह के पुत्र 22 वर्षीय मुन्ना सिंह के साथ तय हुई। सोमवार को इस नाबालिक लड़की के स्वजन शादी के लिए ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर परिसर में स्थित एक गेस्ट हाउस पहुंच गए। मंडल सज गया तथा दूल्हा भी बरात लेकर पहुंच गया। नाबालिक लड़की से युवक की शादी होने लगी। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने नाबालिग लड़की की शादी होते देख इसकी सूचना फोन कर एसडीओ उपेंद पाल को दिया। सूचना मिलते ही एसडीओ उपेंद्र पाल महिला थाना पुलिस, नगर व थावे थाना पुलिस तथा जिला महिला संरक्षण पदाधिकारी नाजिया मुमताज के साथ गेस्ट हाउस में छापेमारी किया। पुलिस ने शादी रोक कर मंडप से दूल्हा मुन्ना सिंह, इसके पिता , पंडित, गेस्ट हाउस मालिक सहित सात लोगों को हिरासत में ले लिया। एसडीओ ने बताया कि नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच कराने के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया है। हिरासत में लिए गए दूल्हा मुना सिंह, इसके पिता जमादार सिंह, शादी कराने आए पंडित राजीव उपाध्याय,गेस्ट हाउस मालिक रामायण सिंह, बराती अनीश कुमार सिग व दिग्विजय प्रताप सहित सात लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस