- शहर तेलपा ओपी में तैनाती के दौरान किया था कार का सौदा
- महिला के नाम दो लाख रुपये किए फिक्स डिपॉजिट डूबा
अरवल : चौकीदार का बेटा इतना होशियार निकला कि जमादार साहब से ही गाड़ी के नाम पर दो लाख रुपये ठग लिया। जमादार शंकर राम ने अरवल नगर थाने में सोमवार को शहर तेलपा ओपी के चौकीदार पुत्र इंद्रजीत कुमार और उसके सहयोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
प्राथमिकी में आरोप है कि जमादार का बेटा इंद्रजीत अपने साथी शहरतेलपा के मनोज कुमार तथा औरंगाबाद के कुंदन कुमार के खिलाफ दो लाख रुपये पुरानी गाड़ी दिलाने के नाम पर ले लिया। बताया गया कि जमादार शंकर राम शहरतेलपा ओपी में पदस्थापित थे। उन्हें चार पहिया गाड़ी लेने की शौक सवार था। ओपी में कार्यरत शहरतेलपा निवासी चौकीदार नरेश राम के पुत्र इंद्रजीत कुमार और मनोज कुमार से बातचीत की। तीन महीने के भीतर गाड़ी देने की बात कहकर उन्हें स्टेट बैंक अरवल शाखा में दो लाख अग्रिम राशि जमा करने को कहा। जमादार साहब चौकीदार के महिला सदस्य मिलन देवी के खाते में दो लाख रुपये का फिक्स डिपोजिट करा दिया। तीन माह बाद जब गाड़ी नहीं मिली को पुलिसिया दबाव बनाने लगे। जब गाड़ी दिलाने से इंकार किया तो उनके होश ही उड़ गए। जब वर्दी का धौस काम नहीं आया तो पुलिस के शरण में गए। हारकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी। फिलहाल वे शहरतेलपा ओपी से नगर थाने में चले आए हैं।
आरटीपीएस के तहत वृद्धा पेंशन के स्वीकृत हुए 10200 आवेदन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस