-113 लाभुकों को मिला विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ
-ई- सुविधा के माध्यम से लाभुकों के खाते में हस्तानांतरित की गई राशि
अरवल : मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना ,कबीर अंत्येष्टि अनुदान एवं बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना के तहत फरवरी माह तक 113 लोगों को लाभान्वित किया गया है ।इसके तहत सदर प्रखंड में राष्ट्रीय परिवार लाभ से तीन, कबीर अंत्येष्टि अनुदान से तीन एवं बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण के तहत 33 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। कलेर प्रखंड में राष्ट्रीय परिवार लाभ से 16 एवं कबीर अंत्येष्टि अनुदान से पांच लोगों के खाते में राशि भेजी गई है।करपी प्रखंड के तीन परिवार को राष्ट्रीय परिवार योजना का लाभ दिया गया है। कुर्था प्रखंड में मुख्यमंत्री परिवार लाभ से एक, राष्ट्रीय परिवार लाभ से 14,कबीर अंत्येष्टि अनुदान से एक एवं विहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण से 58 लोगों को लाभान्वित किया गया है। इधर सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड में कबीर अंत्येष्टि अनुदान से दो और बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण से 22 लोगों को लाभान्वित किया गया है। सभी लाभार्थियों को ई-सुविधा के माध्यम से राशि हस्तनांतरित की गई है । इधर मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत आरटीपीएस के माध्यम से 12 हजार 728 लाभुकों ने आवेदन दिया था। इसमें 10 हजार 200 लाभुकों के आवेदन को स्वीकृत किया गया। सदर प्रखंड से 3135 के विरुद्ध 2484 आवेदन को स्वीकृत किया गया। पंचायत में14 , प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष 47 , अनुमंडल पदाधिकारी के पास 315 आवेदन लंबित हैं जबकि 252 आवेदन को खारिज किया गया है ।कलेर प्रखंड अंतर्गत 3300 लोगों ने आरटीपीएस के माध्यम से अपना आवेदन दिया था ।इसमें 2887 आवेदन की स्वीकृति दी गई। 114 आवेदन पंचायत में, 86 आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं स्टेट भेज फिकेशन के लिए 93 आवेदन को लंबित रखा गया है। 114 आवेदन को खारिज किया गया। करपी प्रखंड अंतर्गत 2488 आवेदन के विरुद्ध 1759 आवेदन को स्वीकृत किया गया। जिसमें 503 पंचायत,108 प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा 114 आवेदन स्टेट वेरिफिकेशन के लिए लंबित है जबकि चार आवेदन को खारिज किया गया है ।कुर्था प्रखंड के 2256 आवेदन के विरुद्ध 1887 आवेदन को स्वीकृत किया गया। इस दौरान पंचायत के पास 24 ,प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास 71 तथा स्टेट वेरिफिकेशन के लिए 238 आवेदन लंबित है जबकि 28 आवेदन को खारिज किया गया है। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के अंतर्गत 1549 आवेदन के विरुद्ध 1183 आवेदन को स्वीकृत किया गया । पंचायत के पास 78 प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास 49 स्टेट वेरिफिकेशन के लिए 233 आवेदन लंबित है जबकि दो आवेदन को खारिज किया गया है।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराएं होली का त्योहार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस