मधुबनी। जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने जिले के विभिन्न वित्त रहित कॉलेजों के 151 वित्त रहित शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) को दिया है। जिन 151 वित्त रहित शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया हे, उसमें वैसे वित्त रहित शिक्षक शामिल हैं, जो इंटरमीडिएट परीक्षा की सैद्धांतिक विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने हेतु परीक्षक के रुप में नियुक्ति पत्र प्राप्त करते हुए संबंधित मूल्यांकन केंद्रों पर योगदान भी दिया। लेकिन, मूल्यांकन केंद्रों पर योगदान देने के उपरांत बिना सूचना अनुपस्थित हैं। इससे पूर्व डीईओ के आदेश पर डीपीओ-माध्यमिक शिक्षा ने नगर थाना में 32 वित्त रहित शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा चुके हैं। अब 151 और वित्त रहित शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जानी है। नगर निकायों के भी करीब 50 नगर शिक्षकों पर प्राथमिकी का आदेश : वहीं डीईओ ने डीपीओ-माध्यमिक शिक्षा को यह भी आदेश दिया है कि विभिन्न शहरी निकाय नियोजन इकाईयों यथा- नगर परिषद मधुबनी, नगर पंचायत झंझारपुर, घोघरडीहा एवं जयनगर के द्वारा मूल्यांकन कार्य में असहयोग करने के आरोप में जिन नगर शिक्षकों को निलंबित किया है, उन सभी नगर शिक्षकों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करना सुनिश्चित किया जाए। इस आदेश के आलोक में भी करीब 50 नगर शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पंडौल के 21 प्रखंड शिक्षकों पर प्राथमिकी तय: पंडौल के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भी डीईओ के आदेश का पालन करते हुए अपने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मध्य विद्यालयों के 21 प्रखंड शिक्षकों के विरुद्ध मूल्यांकन कार्य में असहयोग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाना में आवेदन दे दिया है। जिस कारण पंडौल प्रखंड के 21 प्रखंड शिक्षकों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज होना सुनिश्चित हो गया है। राजनगर के 93 शिक्षकों पर भी कार्रवाई तय : राजनगर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भी डीईओ के आदेश के आलोक में मूल्यांकन कार्य में असहयोग करने के आरोप में 35 पंचायत शिक्षकों एवं 58 प्रखंड शिक्षकों को निलंबित करने के लिए संबंधित नियोजन इकाईयों को अनुशंसा पत्र भेज दिया है। जिन पंचायत नियोजन इकाईयों को उक्त अनुशंसा भेजा गया है, उसमें कैथाही, सिगियौन, रामपट्टी, सिमरी, करहिया पश्चिम, कोइलख, मंगरौनी उत्तर एवं दक्षिण, महिनाथपुर व शिवीपट्टी शामिल हैं। इसके अलावा राजनगर प्रखंड नियोजन इकाई के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ को भी 58 प्रखंड शिक्षकों को निलंबित करने के लिए बीईओ ने अनुशंसा भेज दी है। जिस कारण राजनगर में भी 93 शिक्षकों पर निलंबन से लेकर प्राथमिकी तक की कार्रवाई तय माना जा रहा है।
विवादित उग्रनाथ शाखा नहर का भारी पुलिस बल की मौजूदगी में खोदाई शुरू यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस