सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराएं होली का त्योहार

पेज पांच का लीड

फोटो-34
- जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में डीएम ने किया सचेत
अरवल : समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित कर इस पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन भी मौजूद थे। बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों के साथ ही गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि होली भाईचारे और आपसी सौहार्द का पर्व माना जाता है। यह पर्व वैचारिक, सांस्कृतिक और धार्मिक मतभेद को समाप्त कर एकता स्थापित करने वाला है। जिलाधिकारी ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध जनों का यह दायित्व बनता है कि वे लोग इस महान पर्व को उत्साह के वातावरण में संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि पर्व को धूमधाम से मनाएं लेकिन इसमें खलल डालने वालों पर कड़ी नजर भी रखें। उनका कहना था कि बहुसंख्यक लोग समाज में मिल्लत का वातावरण कायम रखना चाहते हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो इस प्रकार के मौके पर खलल डालने की कोशिश करते हैं। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि इस पर्व के मौके पर कहीं से भी शराब की बिक्री किए जाने की जानकारी नहीं मिलनी चाहिए। ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखें। साथ ही त्वरित कार्रवाई भी करें। उन्होंने कहा कि जहां कहीं से भी संदिग्ध लोगों के बारे में कोई जानकारी मिले देर किए बगैर कार्रवाई करें। किसी के द्वारा भी अश्लील हरकत किए जाने के साथ ही अमर्यादित कार्य किए जाते हों तो वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में गुरेज नहीं करें। उन्होंने कहा कि पुलिस को चौकस रहने को कहा गया है। सभी जगहों पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उनलोगों को हर हालत में प्रेम तथा मिल्लत के साथ पर्व को संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर एसपी ने कहा कि जहां कहीं से भी किसी प्रकार की जानकारी मिले तो इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। इस मौके पर स्थानीय विधायक रविद्र सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय पासवान के अलावा विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों के साथ ही पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार