चाइल्ड लाइन कार्यालय में स्वच्छता कार्यशाला

पूर्णिया। स्वच्छ भारत अभियान को लेकर चाइल्ड लाइन कार्यालय में कार्यक्त्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्त्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर एसडीओ डॉक्टर विनोद कुमार और मुख्यालय डीएसपी पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यशाला का उद्घाटन किया। यह कार्यशाला स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूर्णिया के विभिन्न स्कूलों से चयनित बच्चे जो कि चित्रकला प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता , म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता में भाग लिये प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार दिया गया। इसमें चादी कटवा स्कूल, निश्शुल्क शिक्षण संस्थान रानीपतरा, बाल गृह पूर्णिया के बच्चों को मुख्य अतिथियों के द्वारा दिया गया। मौके पर चाइल्ड लाइन के समन्वयक संजीव कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि चाइल्ड लाइन तेरह वषरें से सेवा देते हुए हजारों बच्चों को उसके माता पिता से मिलवाया है। सदर एसडीओ डाक्टर विनोद कुमार ने कहा कि पूर्णिया जिले में बच्चों को मदद पहुंचाने में चाइल्ड लाइन का अतुल्यनीय योगदान है। मुख्यालय डीएसपी ने बच्चों को स्वच्छ और स्वस्थ रहने के सुझाव दिए।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार