गोपालगंज : सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय के मद्देशिया हॉल में कानू समाज की बैठक मुखिया प्रदीप कुमार साह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कानू समाज की एकजुटता पर बल देते हुए संगठन का विस्तार किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया प्रदीप कुमार साह ने कहा कि कानू समाज की सभी राजनीतिक दल उपेक्षा कर रहे हैं। कानू समाज से न तो एक विधायक हैं और ना ही एक भी सांसद। इसलिए हमें एकजुटता दिखाना आवश्यक है । अपने संबोधन में सेवानिवृत शिक्षक रामबाबू प्रसाद तथा उमेश प्रसाद ने कहा कि हमारे समाज मे केवल व्यवसाय और रोजी रोटी की मनोवृति रही है। शिक्षा पर कोई ध्यान ही नहीं देता । हमे अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति उत्प्रेरित करना चाहिए। ताकि हमारे बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ें। बैठक में मुखिया पति प्रभुनाथ गुप्ता ने कहा कि हमे अपना अधिकार और राजनीति में भी भागीदारी समझना चाहिए। रामनारायण प्रसाद व रवींद्र प्रसाद ने कहा कि एकजुटता तब हो सकती है , जब हम एक संगठन की नींव खड़ा करेंगे। बैठक में कानू समाज के संगठन का विस्तार भी किया गया। जिसमें राजेंद्र प्रसाद को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद, श्रीभगवान प्रसाद, पशुपति प्रसाद व बलिराम प्रसाद, सचिव पवन गुप्ता, उप सचिव कृष्णा साह, संतोष कुमार, शिवनाथ, कमलेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार तथा संरक्षक रामबाबू प्रसाद व प्रभुनाथ प्रसाद को मनोनित किया गया। बैठक में मोख्तार साह, भोला साह, चितलाल साह, मुन्ना साह, कृष्णा साह, तारकेश्वर प्रसाद, रामप्रवेश प्रसाद सहित काफी संख्या में कानू समाज के लोग मौजूद रहे।
किशोर न्यायालय में पेशी को आ रहे बाल कैदियों पर चाकू से हमला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस