शिवहर। सोमवार को भी शिक्षकों की हड़ताल जारी रही। न सिर्फ नियोजित शिक्षक बल्कि वित्तरहित शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की उपस्थिति धरना स्थल पर ही रही। मुख्यालय स्थित किशोरी आश्रम के बापू स्मारक स्थल पर माध्यमिक शिक्षक संघ एवं वित्तरहित शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने धरना दिया। इनके हड़ताल का आज सातवां दिन था। मौके पर संघ के प्रमंडल अध्यक्ष वागेश्वरी कुमार ने अपने संबोधन में आपसी एकजुटता बनाए रखने की वचनबद्धता दोहराई। वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ जिला सचिव दिलीप कुमार ने अपनी मांगों को लेकर संघर्ष में सहभागिता एवं लगातार उपस्थिति का आह्वान किया।
शिक्षकों पर दमनात्मक कार्रवाई से बाज आए सरकार यह भी पढ़ें
इस बीच धरना स्थल पर तिरहुत स्नातक क्षेत्र चुनाव उम्मीदवार डॉ. ममता रानी मुजफ्फरपुर से पहुंची। शिक्षकों की मांग व हड़ताल को जायज ठहराते हुए कहा कि अपने हक के लिए लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कहने का हक सभी को है।
मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ अनुमंडल सचिव नेसार अहमद, नवाब हाईस्कूल प्राचार्य राजीव नयन सिंह, प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य दीपक सिंह, पुष्पराज प्रसाद, अभयरंजन, फजले आलम, शंभूनाथ झा, रत्नेश कुमार मिश्र, मुमताज अहमद, राधेश्याम पासवान एवं शकील अहमद सहित अन्य मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस