जागरण संवाददाता, बक्सर : फागुन महीना का पहला पखवारा बीत चुका है। इसके साथ ही गर्मी ने भी दस्तक दे दी है। जिससे बिजली की अहमियत लोगों के बीच में बढ़ गई है। हालांकि, सोमवार की अल सुबह जिले के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश भी हुई है। बावजूद इसके तापमान में बढ़ोतरी जारी है।
कृषि विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को मौसम का न्यूनतम पारा 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। जबकि, एक दिन पूर्व यह 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, धीरे-धीरे दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी जारी है। इधर, बारिश पड़ने की सम्भावना से जागरण ने अपने सुधि पाठकों को पूर्व में ही अवगत करा दिया था। कुकुढ़ा के संतोष कुमार व नौशाद ने बताया कि क्षेत्र के बझौरा, खतीबा समेत उनके इलाके में सोमवार की भोर में बारिश की रिमझिम फुहारें पड़ी हैं। हालांकि, इस बारिश से फसलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। दूसरी ओर, पांडेयपट्टी के रजनीकांत पांडेय, नगर के व्यवसायी हेमन्त कुमार, सिटू आदि ने बताया कि उन्होंने आज से बिजली के पंखे का उपयोग करना शुरू कर दिया है। जिससे बिजली की अहमियत बढ़ गई है। गत पांच दिनों का न्यूनतम तापमान
तारीख न्यू. तापमान
27 फरवरी 12.5
28 फरवरी 11.2
29 फरवरी 11.3
01 मार्च 11.7
02 मार्च 13.4
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस