योग्य लाभुकों का नाम सूची से हटाने का आरोप, मुखिया ने की शिकायत



प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदुरना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में अतिरिक्त लक्ष्य के चयन सूची से योग्य लाभुकों के नाम रिश्वत नहीं मिलने के कारण काट दिए जाने का आरोप मदुरना के मुखिया प्रभु नारायण सिंह ने लगाया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मदुरना में प्रधानमंत्री आवास योजना के योग्य लाभुक जिनका नाम ग्राम सभा में पारित कर सूची बनाकर प्रखंड कार्यालय को दी गई थी। उस सूची में पर्यवेक्षकीय टीम के द्वारा जांच के दौरान कच्चा मकान की जगह पक्का दिखा कर सूची से नाम काट दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अतिरिक्त लक्ष्य में वैसे लाभुकों का ही नाम चयन सूची में जोड़ा गया है जिनके द्वारा आवास सहायक या पर्यवेक्षकीय टीम को पैसा मिला है। जो लाभार्थी पैसा देने में असमर्थ थे उन लोगों का सूची से नाम ही हटा दिया गया है। इस संबंध में बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत मदुरना के मुखिया के द्वारा अतिरिक्त लक्ष्य की सूची से कुछ लाभुकों के नाम काट देने की बात कही गई है। उनका कहना है कि सूची में जिन लोगों का पक्के का मकान दिखाकर नाम काटा गया है उनके मकान पक्का के नहीं है वह सभी मकान मिट्टी से बने हैं। ऐसे में बीडीओ के द्वारा ग्राम पंचायत मदुरना के मुखिया को वैसे लाभार्थी जिनका कच्चा मकान रहने के बाद भी पक्का मकान बता दिया गया है उसकी सूची मांगी गई। जिसमें मुखिया के द्वारा 14 लोगों के नाम बताए गए हैं। जिनमें मुन्ना सिंह, लालबाबू सिंह, मिथिलेश सिंह, हीरा राय, केसरी सिंह, ललन सिंह सहित अन्य है। सूची के आधार पर दोबारा फिर से वस्तु स्थिति की जांच कराई जाएगी और अगर वह योग्य होंगे और उनका कच्चा का मकान रहेगा तो उन्हें आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
18 कांडों में फरार चेलवा गिरोह का सदस्य गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार