कालू की बीवी मायके गयी हुई थी रानी ने रात को फोन किया

फोन की घंटी सुन कर कालू ने फोन उठाया

दूसरी तरफ से आवाज आई.
हेलो, फ्रिज चल रहा है?
हां चल रहा है, आप कौन ?
- तो फिर पकड़ लो, वर्ना भाग जाएगा।
कॉलर ने थोड़ी देर बाद दोबारा फोन किया - हेलो, फ्रिज है ?
कालू (गुस्से से) - नहीं है।
कॉलर - कहा था पकड़ लो, वर्ना भाग जाएगा.!!!
====================================
कालू:- मिस, आपने कल मुझे कॉल किया था क्या?
टीचर:- नहीं तो ?
कालू:- कमाल है,
मेरे फोन पर लिखा था मिस कॉल।
====================================
संता - यार सुना है,
हमारे पूर्वज बन्दर थे
बंता - पता नहीं यार,
तेरे पूर्वज होंगे, हमारे तो सरदार जी ही थे
====================================
पति के आते ही पत्नी चहक कर बोली -
पत्नी - देखो जी, आपके लिए नयी शर्ट लायी हूँ
पति - वाह कितने की ?
पत्नी - 2500 की साड़ी के साथ फ्री  पति   (लग गया चूना)
====================================
काजल सब्जी लेते समय राजू से बोली -
काजल - 2 किलो मटर ले लूँ ?
राजू - ले लो..
काजल - मैं तुम्हारी राय नहीं मांग रही हूँ,
पूछ रही हूँ, क्या छील लोगे इतनी ??
राजू बेहोश 
====================================
पत्नी - सुनो जी आज से तुम रोजाना शराब पिया करो
मोनू - क्यों ?
पत्नी - क्यूंकि आप नशे में ज्यादा काम करते हो..
पति - मैं कुछ समझा नहीं ?
पत्नी - अरे कल तुम शराब पीकर आये तो नशे में सारे गंदे पड़े बर्तन धो डाले और तो और. आपने मेरे पाँव भी दबाये  
====================================
कालू की बीवी मायके गयी हुई थी
रानी ने रात को फोन किया -
सुनो जी मैं कमरे में अकेली हूँ
बड़ा अकेला सा महसूस कर रही हूँ
कालू - कमरे में टीवी है ?
रानी - हाँ है
कालू - कोई हॉरर फिल्म चला ले
बिलकुल भी अकेला महसूस नहीं होगा
====================================
लाजो - तुम दिन भर दूसरी महिलाओं को देखते रहते हो
पति - अरी भगवान नहीं ऐसा नहीं है
संता- जानते हो गधा कभी अपनी वाली के अलावा दूसरी की तरफ नहीं देखता
संता- तभी तो उस कमबख़्त को
गधा कहते हैं  
====================================

अन्य समाचार