गोपालगंज : दियारा इलाके के मेहंदिया गांव के समीप गंडक नदी में नाव डूबने की घटना के 36 घंटे के बाद भी लोगों का सुराग नहीं मिलने पर लोगों का धैर्य जवाब दे गया। इस दौरान उग्र ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस बीच कई अधिकारियों ने ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की कर नारेबाजी शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी अरशद अजीज व एसपी मनोज कुमार तिवारी मौके पर पहुंच गए तथा ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।
जानकारी के अनुसार रविवार को घटना के दूसरे दिन नाव दुर्घटना में लापता लोगों की तलाश का कार्य अधिकारियों की मौजूदगी में किया जा रहा था। इस बीच शाम ढलने के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं मिला और एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम जैसे ही नदी से बाहर निकली, मौके पर मौजूद लोगों का धैर्य जवाब दे गया। ग्रामीण आक्रोशित होकर मौके पर मौजूद अधिकारियों से ही उलझ गए। इस बीच ग्रामीणों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार प्रारंभ कर दिया तथा धक्का-मुक्की शुरू कर नारेबाजी शुरू कर दी। घटना की सूचना तत्काल वरीय अधिकारियों को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएम व एसपी ने ग्रामीणों ने समझाकर शांत कराया। उन्होंने लोगों को धैर्य बनाए रखने की अपील की।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस