जमुई। चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर देवसंघ मोड़ के समीप बाइक की ठोकर से एक रिक्शा सवार दिव्यांग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि चन्द्रमंडीह थाना के डढ़वा पंचायत अंतर्गत लोधमा निवासी दिव्यांग एतवारी वर्मा उर्फ मनोज रविवार को खोरीपानन हटिया से सामान खरीदकर अपने रिक्शा से घर लौट रहा था। इसी क्रम में देवसंघ मोड़ के समीप चकाई की ओर से जा रहे एक अज्ञात बाइक सवार ने रिक्शा में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे रिक्शा सहित दिव्यांग और बाइक सवार काफी देर तक हवा में रहने के बाद सड़क पा जा गिरा। सिर में अधिक चोट लगने के कारण दिव्यांग एतवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर चन्द्रमंडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल बाइक चालक को इलाज के लिए देवघर भेज दिया। वहीं पुलिस ने दिव्यांग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर पहुंची लोजपा नेत्री आशा झा ने बताया कि मृतक दिव्यांग काफी गरीब था और घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। हटिया में सब्जी बेचकर वह किसी तरह परिवार चलाता था। उसकी मौत से पत्नी सीतू देवी, पांच साल की बेटी शंकुतला, तीन साल की राजनंदनी और दो साल के मासूम बेटे निरंजन का रो-रोकर बुरा हाल है। लोजपा नेता ने जिला प्रशासन से आपदा मद से परिवार वालों को चार लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।
ईसीएल कंपनी की लगायी जा रही लाइट से पार्षद नाराज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस