जहानाबाद: इंटरमीडिएट परीक्षा के मूल्यांकन कार्य करीब 30 फीसद पूरा हो गया। नए शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य में योगदान से कार्य में तेजी आई है। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने नए योगदान करने वाले शिक्षकों का स्वागत किया है। उन्होंने वैसे शिक्षकों को धन्यवाद दिया है जिन्होंने इस कार्य की महत्ता को समझते हुए योगदान दिए हैं। उन्होंने शेष शिक्षकों से बच्चे के भविष्य को देखते हुए योगदान करने की अपील की। डीएम ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की मांग को सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार कर रही है। डीएम ने कहा कि नौ मार्च तक हर हाल में मूल्यांकन कार्य समाप्त करा लिया जाएगा।
जिले में 66 फीसद किसानों का धान नहीं हो सका खरीद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस