बेगूसराय। बोलेरो सवार हथियारबंद बेखौफ अपराधियों ने छौड़ाही ओपी क्षेत्र के नारायण पीपर परोड़ा पथ में पावर हाउस के नजदीक शनिवार की देर रात बाइक सवार एक किसान का अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने किसान के परिजनों से दस लाख रुपये फिरौती की मांग की। हालांकि छौड़ाही पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए किसान को मंझौल ओपी क्षेत्र से घटना के 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है। इस दौरान सभी अपहरणकर्ता फरार होने में सफल रहे। इस आशय की जानकारी देते हुए छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि ओपी क्षेत्र के एकंबा पंचायत के डीही निवासी बैजनाथ यादव अपने छोटे पुत्र के साथ चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव से भोज खाकर वापस अपने घर लौट रहे थे। नारायण पीपर- परोड़ा पथ में पावर हाउस के नजदीक पहुंचते ही एक बोलेरो पर सवार आधा दर्जन अपराधी रास्ता रोककर खड़े हो गए। अपराधी पिस्टल आदि हथियार निकालकर बाइक चला रहे किसान बैजनाथ यादव को जबरन उतार कर बोलेरो में बैठा लिया। वहीं उसके उनके छोटे पुत्र को 10 लाख रुपये फिरौती की व्यवस्था कर जल्द से जल्द देने अन्यथा उसके पिता को जान से मार देने की धमकी देता हुआ चला गया। अपराधी के जाते हीं बैजनाथ यादव के पुत्र ने मोबाइल से अपने स्वजनों और छौड़ाही पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही छौड़ाही पुलिस सक्रिय हो गई और 12 घंटे के अंदर गुप्त सूचना के आधार पर मंझौल ओपी क्षेत्र के खैरा गांव में दीप नारायण यादव, मुकेश यादव एवं राम बालक यादव के घर पर छापेमारी की। राम बालक यादव के घर के अंदर हाथ-पांव बंधे अवस्था में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ने अपहृत किसान बैजनाथ यादव को सकुशल बरामद कर लिया। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की छापेमारी शुरू होते हीं सभी अपहरणकर्ता एवं उसके परिजन गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। बैजनाथ यादव ने खैरा निवासी दीप नारायण यादव मुकेश यादव आदि हथियारबंद अपराधियों के विरुद्ध 10 लाख रुपये फिरौती के लिए अपहरण करने, पिटाई करने आदि का संगीन आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि सूचक बैजनाथ यादव का बयान न्यायालय में दर्ज कराया जा रहा है। वहीं अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी गिरफ्तार हो जाएंगे।
सुनवाई में लगातार अनुपस्थित रहने वाले लोक प्राधिकार के विरुद्ध करें कार्रवाई : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस