संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज(सुपौल): प्रखंड मुख्यालय के लोगों को त्रिवेणीगंज-पिपरा मुख्य मार्ग एनएच 327 ई. पर चलने में अब डर लगने लगा है। प्रखंड मुख्यालय में खासकर बाइक सवारों की एक-एक कर हुई कई मौतों ने लोगों को हिला कर रख दिया है। क्षेत्र में बढ़ी सड़क दुर्घटनाओं में मौत की बढ़ी रफ्तार ने कई परिवारों को तबाह कर दिया है। तमाम प्रशासनिक दावे के बीच सड़क दुर्घटना में मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। थोड़ी सी लापरवाही लोगों को जान देकर चुकानी पड़ रही है। शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जब प्रखण्ड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली एनएच 327 ई. पिपरा-त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग पर दुर्घटना न हो। वाहन चालक एनएच पर वाहन चलाने से परहेज करने लगे हैं। लोग एनएच पर चलने को मजबूरी मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि एनएच पर हो रहे हादसों के लिए पूरी तरह तो नहीं लेकिन प्रशासन भी कुछ हद तक जिम्मेवार है। नौसिखुए वाहन चालकों पर रोक लगाने में प्रशासन विफल है। इसके अलावा लोगों को सड़क सुरक्षा के उपायों के प्रति जागरूक करने में प्रशासन विफल है। लोगों का कहना है कि बड़े वाहनों के चालक नींद आने की स्थिति में खलासियों को ही स्टेयरिग थमा देते हैं। यह भी हादसों की जड़ में है। लोगों ने प्रशासन से इस पर अंकुश लगाने की मांग की है।
----------------------------
बच्चों पर रखें खास नजर
एनएच पर रोज हो रही छोटी से बड़ी घटनाओं से वाहन चालक सशंकित है। वहीं अभिभावक अपनों को एनएच पर चलने की मनाही कर रहे है। साथ ही सुरक्षा से संबंधित कई सलाह दे रहे है। एनएच पर यात्रा करना लोगों के लिए मुश्किलों से भरा हो गया है। खासकर महिलाओं व बच्चों का पैदल सफर करना भी कम जोखिम भरा नहीं है।
स्टोरी ऑफ द डे::::गिद्धों को लगी कीटनाशक की गिद्धदृष्टि यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस