- महिला खिलाड़ियों का भी कराया जाएगा जिला स्तरीय मैच
संवाद सहयोगी, किशनगंज : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देश पर किशनगंज डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 15 मार्च से घरेलू सत्र क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अंडर 16, अंडर 19 और अंडर 23 के खिलाड़ियों को सत्र में होने वाले हेमंत टॉफी में खेलने का मौका मिलेगा। इस साल घरेलू सत्र को लेकर महिला वर्ग के टीमों को भी शामिल करने की योजना बनाई गई है। जिसमें महिला वर्ग के लिए जिला स्तरीय मैच कराएं जाएंगे। जिसके लिए प्रत्येक जिला को बीसीए द्वारा सूचित किया जा चुका है। साथ ही अपने-अपने जिला से जिला लीग खेले हुए सर्वाेत्तम 25 खिलाड़ियों का चयन कर सभी कैटेगरी में कागजातों का सत्यापन कर बीसीए को ईमेल के द्वारा पांच मार्च तक भेजा जाना है। क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला मैच में भाग लेने वाले अंडर 16, अंडर 19 और अंडर 23 के खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट और आधार कार्ड को एक मार्च तक जमा करने समय निर्धारित किया गया है। केडीसीए संयोजक वीररंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मार्च को संध्या पांच बजे तक सभी खिलाड़ियों को अपने कागजतों को रूईधासा स्थित टारगेट क्रिकेट एकेडमी में जमा करवाना अनिवार्य किया गया है। ताकी समय रहते सभी कागजातों का सत्यापन कर पांच मार्च तक खिलाड़ियों की सूची भेजी जा सके। जिसके बाद 15 मार्च से घरेलू सत्र के खेलों को प्रारंभ किया जा सके।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस