- बाहर से फेंके गए मोबाइल को कक्षपाल ने देखा
जासं, छपरा : मंडल कारा में बाहर से आपत्तिजनक सामान फेंकने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शनिवार को परिसर से दो मोबाइल बरामद किए गए। इन्हें बाहर से फेंका गया है। इस मामले में जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने अज्ञात के खिलाफ भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जब्त मोबाइल पुलिस को सौंप दिया है।
जेल अधीक्षक ने बताया कि बाहरी परिसर से अज्ञात व्यक्तियों ने दो मोबाइल फेंका। उस समय जेल में बंदियों की निगरानी कर रहे कक्षपाल ने बाहर से कुछ गिरते हुए देखा। जाकर देखने पर उसमें से मोबाइल मिला। प्लास्टिक में लपेट कर दोनों मोबाइल फेंके गए थे। उसमें सिमकार्ड नहीं लगा है।
शहर से हार्डवेयर व्यवसायी रहस्यमय तरीके से हुआ गायब यह भी पढ़ें
बताते चलें कि दो माह के अंदर जेल में मोबाइल फेंकने की यह तीसरी घटना है। जेल की चारदीवारी औसत से कम ऊंचा होने के कारण बाहर से जेल के अंदर मोबाइल तथा शराब एवं गांजा फेंकने की घटनाएं लगातार हो रही है। 20 दिनों पहले जेल में गंजा फेंका गया था। बताते चलें कि छपरा मंडल कारा करीब 200 वर्ष पुराना है और घनी आबादी के बीच होने के कारण इसके चारों तरफ सड़क है। दिन भर हजारों की संख्या में वाहनों तथा पैदल लोगों का आवागमन जारी रहता है। असामाजिक तत्वों के द्वारा जेल में बंद कैदियों के पास मोबाइल तथा गांजा गुटका शराब एवं अन्य प्रतिबंधित सामान बाहरी परिसर से फेंका जाता है। बाहरी परिसर से बंदियों को सामान पहुंचाने के पहले वह मुलाकाती से गेट पर मिलकर समय व स्थान तय करते हैं, फिर जाकर बाहर से समान फेंकते हैं। इलाज के दौरान मंडल कारा के कक्षपाल की मौत
जासं, छपरा : मंडल कारा के कक्षपाल उदय शंकर सिंह (53) की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी। बताया जाता है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हालांकि कक्षपाल के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। इसमामले में कक्षपाल के पुत्र रविरंजन के बयान पर प्राथमिकी भी की गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात उनकी तबीयत अधिक खराब होने के कारण जेल कर्मियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां शनिवार की सुबह में मृत्यु हो गयी। भगवान बाजार थाने की पुलिस ने कक्षपाल के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया। मंडल कारा में बंद कैदी की बिगड़ी तबीयत
जासं, छपरा: मंडल कारा में बंद विचाराधीन एक कैदी की तबीयत शनिवार को अचानक खराब हो गई। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शराब के मामले में गिरफ्तार दरियापुर थाना क्षेत्र के 35 वर्षीय पुत्र सुरेश चौधरी को बेचैनी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉ रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि शराब पीने के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वह शराब पीने के आदी हो चुका है। शराब नहीं मिलने के कारण उसके पूरे शरीर में कंपन व बेचैनी महसूस कर रहा है। उन्होंने बताया कि उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती किया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस