अरवल : कुर्था प्रखंड पंचायत समिति की शनिवार को हुई बैठक में नौ मुखिया सहित कई विभागों के पदाधिकारी नहीं शामिल हो सके। प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बजली विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों के नहीं आने पर चिंता प्रकट की गई।
कुर्था प्रखंड में 11 पंचायत हैं। पंचायत के मुखिया समिति के सदस्य होते हैं। विकास के प्रति संवेदनशीलता का अंदाजा लगा सकते हैं कि मात्र दो पंचातय के ही मुखिया शामिल हो सके। बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा मरीजों के इलाज करने में कोताही बरतने पर कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रखंड के दलित, महादलित टोले और गांवों के विकास में मनरेगा निधि से खर्च करने का प्रस्ताव पारित किया गया। नल जल योजना के कार्यों में सरकार के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। बैठक प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में प्रमुख अनिल पासवान की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना, जन वितरण प्रणाली, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सात निश्चय योजना, बाल विकास परियोजना, श्रमिक, मनरेगा, पशुपालन से संबंधित मुद्दे पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयनित लाभार्थियों को सही समय पर राशि भुगतान करने का प्रस्ताव पारित किया गया। नदौरा पंचायत की पंसस किरण देवी ने जन वितरण प्रणाली की दुकानों में स्टीम चावल वितरित करने का प्रस्ताव रखा। बैठक में मुखिया मनोज कुमार अकेला, विजय कुमार सिंह, करीबन यादव, रजनीश कुमार, नागेन्द्र राम के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बाल विवाह रोके जाने को बनाएं विभागवार एक्शन प्लान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस