जिले के सभी सरकरी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन होगा। मूल्यांकन का कार्य 16 मार्च से 30 मार्च तक चलेगा। मूल्यांकन को लेकर जिले में तैयारी शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले में वर्ग पांच से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए 16 मार्च से मूल्यांकन होगा। इसमें 16 मार्च को प्रथम पाली में भाषा व दूसरी पाली में अंग्रेजी, 17 मार्च को प्रथम पाली में गणित और दूसरी पाली में पर्यावरण, सामाजिक विज्ञान, 18 मार्च को सिर्फ वर्ग आठ के लिए प्रथम पाली में विज्ञान व दूसरी पाली में संस्कृत तथा 19 मार्च को प्रथम पाली में राष्ट्रभाषा व दूसरी पाली में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन विषय होगा। इसी तरह वर्ग एक से चार और छह तथा सात के छात्र-छात्राओं के लिए मूल्यांकन 26 मार्च से शुरू होगा। 26 मार्च को प्रथम पाली में भाषा व दूसरी पाली में अंग्रेजी, 27 मार्च को सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन, 28 मार्च को प्रथम पाली में गणित व दूसरी पाली में पर्यावरण, सामाजिक विज्ञान, 29 मार्च को दोनों पालियों में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन व 30 मार्च को संस्कृत व दूसरी पाली में विज्ञान विषय का मूल्यांकन होगा। प्रथम पाली दस से 12 बजे व दूसरी पाली एक बजे से तीन बजे तक होगी। मूल्यांकन में उत्तर पुस्तिका के बंडल को सुरक्षित रखने के लिए जगह को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए विद्यालयवार निर्धारित संख्या में प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका का वर्ग के अनुसार सीलबंद लिफाफा तैयार कर सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को मूल्यांकन की तिथि को हस्तगत कराया जाएगा। मूल्यांकन को लेकर जिले में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी।
गरीबों की जमीन हड़पने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस