प्रखंड कार्यालय में पदस्थापति हैं कर्मी लेकिन काम कर रहे हैं जिला कार्यालय में संवाद सूत्र, हलसी (लखीसराय) : हलसी प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित आधा दर्जन से अधिक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति जिला कार्यालय में है। इससे यहां काम काज प्रभावित हो रहा है। बताया जा रहा है कि कर्मियों ने अपने हित में ऐसा कराया है। हलसी प्रखंड कार्यालय में कर्मियों के स्वीकृत कुल 10 पद के विरुद्ध का पदस्थापन है जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी के चालक सहित चार कर्मियों ने उच्च पहुंच की बदौलत जिला मुख्यालय के विभिन्न कार्यालय में प्रतिनियुक्ति करा ली है। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के सरकारी वाहन का चालक होते हुए दैनिक वेतन पर नियुक्त चालक काम कर रहा है। जानकारी के अनुसार सरकार ने प्रखंड कार्यालय में लिपिक के चार, उर्दू अनुवादक के दो, चालक के एक, कार्यालय परिचारी के तीन पद का सृजन किया गया था। वर्तमान में प्रखंड कार्यालय में लिपिक पद पर सागर मेहता, जयशंकर प्रसाद, कैलाश दास एवं आलोक राज, उर्दू अनुवादक पद पर मु. मुस्तकीम, मु. अफजल, चालक रामवतार पासवान, कार्यालय परिचारी रामबालक सिंह, सुरेंद्र कुमार पदस्थापित हैं। इसमें लिपिक सागर मेहता जिला राजस्व शाखा में, सहायक उर्दू अनुवादक मु. अफजल जिला स्थापना शाखा, चालक रामवतार पासवान जिला गोपनीय शाखा एवं कार्यालय परिचारी सुरेंद्र कुमार जिला कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर हैं। जबकि लिपिक कैलाश दास मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण बराबर कार्यालय से अनुपस्थित रहते हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीतम आनंद ने बताया कि कर्मियों की घोर कमी के कारण कार्य निष्पादन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कर्मियों की मांग जिलाधिकारी से की गई, परंतु अब तक पदस्थापन नहीं किया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस