अरवल। अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित किया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों से आपूर्ति से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई। अधिकारियों एवं डीलरों को निर्देश दिया कि जिले के सभी डीलर पॉस मशीन से लाभुकों को खाद्यान्न वितरण करें। खाद्यान्न वितरण में कहीं से भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।लाभुकों को दिए जाने वाले राशन तय वजन के अनुसार ही देना है ।वजन संबंधित शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।वहीं सभी लाभुकों के राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए भी कहा गया। जिससे पॉस मशीन से राशन बांटने में कोई समस्या नहीं आये।इस दौरान उन्होंने गोदाम प्रबंधकों से कहा कि गोदाम में कार्य कर रहे मजदूरों की बीमा यथाशीघ्र कराएं ताकि मजदूर का भविष्य सुरक्षित रहे। इस दौरान बैठक से अनुपस्थित रहने वाले सदर प्रखंड एवं वंशी प्रखंड के बीडीओ एवं करपी प्रखंड के गोदाम प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा गया। उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं रहने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी, भाजपा नेता हरेंद्र नारायण सिंह, राजद जिलाध्यक्ष जगजीवन राम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नर्मदेश्वर पटेल,डीलर संघ के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ,आपूर्ति विभाग के सभी पदाधिकारी एवं अनुश्रवण समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
एसपी ने किया पुलिस कर्मियों से रक्तदान का आग्रह यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस