बेगूसराय : सोनपुर मंडल के बछवाड़ा-हाजीपुर रेलखंड के बछवाड़ा जंक्शन के पश्चिमी गुमटी संख्या 22 बी के समीप शुक्रवार की अलसुबह रेल पटरी के ज्वाइंट की नट-बोल्ट ढीली हो गई। इसके कारण आधा घंटा तक रेल परिचालन बाधित रहा। इससे एक राजधानी एक्सप्रेस विद्यापति नगर स्टेशन जबकि दूसरी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन मोहिउद्दीन नगर स्टेशन पर खड़ी रही।
मिली जानकारी के अनुसार बछवाड़ा रेलवे जंक्शन के पश्चिमी छोर के गुमटी संख्या 22 बी के समीप बछवाड़ा-हाजीपुर रेलखंड पर शुक्रवार की अलसुबह रेलवे लाइन की ज्वाइंट से नट-बोल्ट ढ़ीली हो गई थी, जिससे पटरी में दरार आ गई। रेल कर्मी गैंगमैन पेट्रोलिग के दौरान जब गुमटी संख्या 22 बी के समीप पहुंचे तो देखा कि रेलवे लाइन की ज्वाइंट प्वाइंट पर नट खुली हुई है। इसकी सूचना उन्होंने बछवाड़ा स्टेशन मास्टर को दी। सूचना मिलते ही रेल कर्मी बछवाड़ा स्टेशन मास्टर अमन कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर उमाकांत, रेल परिचालन विभाग समेत अन्य रेलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे एवं तत्काल रेलवे पटरी की मरम्मत की गई। इस कारण 12424 राजधानी एक्सप्रेस विद्यापति रेलवे स्टेशन तथा 20504 राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस मोहद्दीनगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। करीब आधा घंटा बाद ट्रैक को ठीक कर परिचालन शुरू कराया गया।
जिला वकील संघ की जमीन पर भूमि पूजन करने गए अधिवक्ताओं की पिटाई यह भी पढ़ें
स्टेशन मास्टर अमन कुमार ने बताया कि शुक्रवार अलसुबह गैंग मैन के द्वारा रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी गई। उसे ऑपरेटर व अन्य रेल कर्मियों की सहायता से मरम्मत कर परिचालन शुरू किया गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस