पूर्णिया। राजद के जिलाध्यक्ष ने कहा है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा के कड़े रूख की वजह से ही बिहार में एनआरसी और एनपीआर को लागू नहीं करने का प्रस्ताव पारित हो पाया है।
पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सत्र के दौरान कार्य स्थगन प्रस्ताव तुरंत मंजूर कर लिया गया। उन्होंने गुरुवार को अपने कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया है कि बहुत दूर तक सोचने की जरूरत नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी कहा है कि जदयू राजद के बीच बीच में कोई एकता नहीं होने जा रही है। विधानसभा में राज्य सरकार के क्रियाकलापों की तीखी आलोचना कर अपने कार्यकर्ताओं को भी यह भी बता दिया कि जदयू के प्रति राजद के स्टैंड में कोई बदलाव नहीं आया है। राजद जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास ने बिहार में एनआरसी और एनपीआर लागू नहीं करने के प्रस्ताव पर प्रसन्नता जाहिर की तथा इसके लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बधाई दी है।
सहरसा से पुलिस ने फरार आरोपित को दबोचा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस