बेगूसराय : दिल्ली में हुए दंगा व जनसंहार को भाजपा प्रायोजित बताते हुए भाकपा माले ने शुक्रवार को शहर में शांति व न्याय मार्च निकाला। पार्टी कार्यालय से निकला यह मार्च शहर की विभिन्न सड़कों से होते हुए कैंटीन चौक पर पहुंच सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य सह जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि दिल्ली में हुआ दंगा व जनसंहार भाजपा प्रायोजित है। उन्होंने इस घटना के दोषी भाजपा नेता कपिल मिश्रा को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूरे देश को दंगा व नरसंहार की आग में झोंकने की साजिश के जिम्मेवार गृहमंत्री अमित शाह हैं। उन्होंने गृहमंत्री से तुरंत इस्तीफा देने की मांग भी की। उन्होंने जनसंहार के तमाम दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं देश की गंगा-जमुनी तहजीब पर हमला बंद करने की मांग की। सभा की अध्यक्षता करते हुए पार्टी नेता चंद्रदेव वर्मा ने केंद्र एवं राज्य सरकार से सीएए वापस लेने तथा धार्मिक विभाजन पर रोक लगाने की मांग की। पार्टी नेता नूर आलम ने दिल्ली की दंगा के मृतक के आश्रितों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। सभा को पार्टी के नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव, किसान महासभा के नेता बैजू सिंह, उमेश बैठा, मांटो पासवान, मो. इसराफिल, गौरी पासवान, जीशान अली, इंद्रदेव राम, मो. सोहराव, सुरेश पासवान, मो. तनवीर, लड्डूलाल दास आदि ने भी संबोधित किया।
संवेदनशील होकर निष्पादित करें भूमि विवाद के मामले : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस