सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण के कार्य में प्रगति नहीं होने पर जिले के सभी बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह कार्रवाई अपर अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ सह प्रभारी सहायक निदेशक सुजीत कुमार ने की है। उन्होंने सभी बीडीओ को भेजे गए पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार के निर्णय के आलोक में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण के लिए 23 जनवरी से 23 फरवरी तक विशेष शिविर आयोजित करना था। बाद में इस समय को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया। ताकि सभी पेंशनधारी का जीवन प्रमाणीकरण हो सके। ई- लाभार्थी पोर्टल के प्रतिवेदन से यह परिलक्षित होता है कि लगभग एक माह व्यतीत होने के बाद सभी प्रखंड में 20 प्रतिशत ही जीवन प्रमाणीकरण हो सका है। ऐसे में यह प्रतीत होता है कि इस कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है। उन्होंने सभी बीडीओ से स्पष्टीकरण का जवाब शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
बिजली की चोरी में एक पर प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस