संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन के एक कमरे में लगभग दौ सौ बोरी सीमेंट अनाधिकृत रूप से रखे होने को लेकर प्रखंड प्रमुख जाकिर हुसैन ने उचित कार्रवाई के लिए पोठिया बीडीओ को पत्र लिखा। शुक्रवार को पत्र लिखकर उन्होंने बताया कि ई-किसान भवन के एक कमरे में कोनार्क कंपनी का लगभग दो सौ बोरी सीमेंट रखा है। सीमेंट के हर बोरी पर नोट फॉर रिटेल सेल लिखा है। प्रमुख ने बताया कि मैंने स्वयं इसकी जांच किया तो बात सही पाया गया है। अनाधिकृत रूप से सीमेंट रखने वाले व्यक्ति पर उन्होंने उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की। हालांकि इस संबंध में प्रशिक्षु आइएएस सह प्रभारी बीडीओ शेखर आनंद ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जांच कराई जा रही है कि यह किसका सीमेंट है और कैसे ई-किसान भवन में अनाधिकृत रूप से रखा गया।
चाइनीज मटर समेत दो तस्करों को एसएसबी ने दबोचा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस