संवाद सूत्र, प्रतापगंज (सुपौल) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक चिकित्सा प्रभारी डॉ. हरेंद्र साहु की अध्यक्षता में हुई। बैठक शुरू होते ही प्रभारी ने पीएचसी में डॉक्टरों की कमी हो जाने की बात रखना चाहा इसी बीच सदस्य प्रमुख भूप नारायण यादव ने कहा कि पहले पूर्व की बैठक में लिए गए प्रस्तावों की संपुष्टि हो उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाए। इसपर रोगी कल्याण के सभी मौजूद सदस्यों ने सहमति जताई। इसके बाद पूर्व में लिए गए प्रस्तावों की संपुष्टि की गई। पूर्व की बैठक में लिए गए प्रस्ताव को संबंधित विभाग को मौखिक रूप से अवगत कराने की बात सामने आई। जिसपर प्रमुख ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह विधिसम्मत नहीं है। रोगी कल्याण समिति सदस्य के द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए प्रस्तावों को संबंधित विभाग के पास लिखित रूप में भेजने सहित उसकी प्रतिलिपि बीडीओ व प्रखंड प्रमुख को भी उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने रोगी कल्याण समिति के आय व व्यय का ब्योरा मांगा। जानकारी मांगा कि समिति की पूर्व बैठक कब आयोजित की गई थी, ससमय बैठक क्यों नहीं की जाती है। इसके बाद समिति ने एक प्रस्ताव पारित कर अस्पताल में परिवार नियोजन के दौरान आए मरीजों के लिए 25 गद्दा बनवाने के निर्णय लेने सहित सीएचसी भवन तैयार रहने के बावजूद सीएसपी का दर्जा देने की मांग को ले सरकार व राज्य स्वास्थ्य समिति को पत्र भेजने का प्रस्ताव आदि पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर रंजीत प्रसाद सिंह, ई. मोती लाल यादव, डॉ. जेपीएन. सिंह, अजिजू्र रहमान आदि मौजूद थे।
कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में मारपीट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस