ग्यारहवें दिन हसपुरा में शिक्षकों का धरना

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर लगातार ग्यारहवें दिन हड़ताल पर रहे हसपुरा प्रखंड के शिक्षकों ने बीआरसी के पास गुरुवार को धरना दिया। टेट शिक्षक भी शामिल हो गए। शिक्षा एवं शिक्षकों के प्रति सरकार की उदासीन रवैया को देखते हुए नियमित शिक्षक भी समर्थन में उपस्थित रहे। हड़ताल के समर्थन में उतरे प्रमुख संजय मंडल भी धरने में मौजूद थे। प्रमुख ने पूरे जिले के प्रमुखों से समर्थन दिलवाने का आश्वासन दिया। कर्मचारी महासंघ गोपगुट औरंगाबाद के जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, गोप गुट के प्रखंड सचिव शमशेर आलम, अमरेंद्र कुमार, संजय कुमार, समुंदर सिंह ने सरकार से शिक्षकों की मांग को पूरा करने की मांग की। सरकार के प्रति क्षोभ व्यक्त किये और मांग पूरे होने तक हड़ताल पर डटे रहने का संकल्प लिया। कहा कि सिर्फ पैसे बढाने से काम नही चलने वाला। समान काम के बदले समान वेतन देना ही होगा। वरना हम अपने आंदोलन से पीछे हटने वाले नही हैं। उनके साथ सौतेलापन व्यवहार करने का आरोप लगाया। रवि कुमार,श्याम नंदन शर्मा ने कहा कि हड़ताल के कारण स्कूलों में शिक्षण कार्य ठप है। बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। बावजूद सरकार कान में रुई डालकर सोई हुई है। इसमें मनोज मंजुल, कमलेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, सुभाष मिश्रा,अरमान अहमद, शमशाद आलम, अवधेश प्रसाद, नौशाद आलम, असरफ अहमद, सरफराज अहमद, अशरफ अंसारी, नीतीश कुमार, सुरेश कुमार, सोनू कुमार, इजहार अहमद, नीरा कुमारी, अवनी कुमारी, कंचन कुमारी उपस्थित रहे।

जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष के सम्मान में समारोह आयोजित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार