संवाद सहयोगी, किशनगंज : छात्र संघ चुनाव को लेकर अभी से वर्चस्व की लड़ाई तेज हो गई है। गुरुवार को स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे का प्रयोग किये जाने से पूरे कॉलेज परिसर में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। इस दौरान दोनों पक्ष के कई छात्र घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया। एनएसयूआइ और अभाविप के छात्र नेताओं ने एक दूसरे पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया और टाउन थाना में एक दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया। इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थक भी टाउन थाना पहुंच गए, जिससे आरोप प्रत्यारोप का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया। अभाविप के मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष अमित मंडल और एनएसयूआइ के अमन रजा ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। जबकि टाउन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
29 से कॅरियर काउंसिलिग प्रोग्राम का होगा आयोजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस