पीलर के 12 फीट गड्ढा में गिरा बच्चा, सुरक्षित निकाला गया

नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर दस की घटना, मकान बनाने के लिए खोदा गया था गड्ढा संवाद सहयोगी, लखीसराय : नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 10 में मकान बनाने के लिए पीलर के लिए बनाए गए 12 फीट गड्ढा में गुरुवार को बॉबी लुहार का चार वर्षीय पुत्र गोलू कुमार गिर गया। उसे स्थानीय लोगों द्वारा आधा घंटा के भीतर गड्ढा से सुरक्षित निकाल लिया गया। गड्ढा से निकालने के दौरान गोलू कुमार के कमर, पीठ एवं कान में खरोंच आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉबी कुमार के घर के पीछे स्थित परती जमीन पर घर बनाने के लिए पीलर के लिए पायलिग कराया गया है। गोलू कुमार अपने भाई के साथ पीलर के लिए बनाए गए गड्ढा के समीप खेल रहा था। इसी दौरान वह गड्ढा में गिर गया। गड्ढा में गिरते ही उसका भाई चिल्लाने लगा। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा सहित मोहल्ला के दर्जनों लोग वहां जमा हो गए। गड्ढा में झांकने पर गोलू कुमार करीब छह फीट गड्ढा में हाथ उपर ऊपर किए नजर आया। इसके बाद चंद्रशेखर मिश्रा ने रस्सी में फंदा लगाकर गोलू कुमार से फंदा में हाथ घुसा कर रस्सी को मजबूती से पकड़ने को कहा। गोलू कुमार ने फंदा में हाथ घुसा कर रस्सी को पकड़ लिया। इसके बाद रस्सी के खींचने पर फंदा गोलू के हाथ में कस गया। जिससे वह रस्सी के साथ बाहर निकल गया। मात्र आधा घंटा के भीतर गड्ढा से निकाले जाने के कारण गोलू बिल्कुल स्वस्थ है। हालांकि वह काफी डरा हुआ है। अधिक देर होने पर दम घुटने से उसकी जान भी जा सकती थी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार