शहर के आरबीआर स्कूल के पीछे भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई। जिसमें शिक्षक विनय कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी शिक्षिका शकुंतला कुमारी घायल हो गयी। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में किया गया। घायल शकुंतला कुमारी के बयान पर मोहल्ला के रौशन कुमार, दिलीप सिंह, दिलीप सिंह की पत्नी, दिलीप सिंह की बड़ी एवं छोटी पुत्री एवं रामेश यादव को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि कासमा थाना क्षेत्र के कुंहैनी गांव के शकुंतला कुमारी का इसी मोहल्ले में जमीन है, जहां घर बनाना चाहती हैं। उसी जमीन देखने दोनों दंपती गए थे। इसी बीच मारपीट की घटना घटी। जिसकी प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस